हमारे बारे में।
कश्यप दिव्या ज्योति सेवा सोसाइटी आदिवासी जन एवं महिलाओ बालिकाओ की दीर्घकालीन क्षमता विकास तथा समता के पूर्ण विकास पर केंद्रित है। हम गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य, समावेशी शिक्षा, लैंगिक समानता, स्थाई आजीविका के अवसर तथा आपदा राहत कार्यो की तैयारी आदि की रणनीति तैयार करते है।
हमारा प्रयत्न गरीबी के मूल कारणों के विरूद्ध संघर्ष में लोगो का साथ देना है। हम विशेषकर दलितों और आदिवासी महिलाओ व् बालिकाओ, सबसे कमजोर वर्ग के समुदाओ के लिए, सम्मानित जीवन के लिए संघर्षरत है। उनके लिए सुदृढ़ और सक्षम समाज का निर्माण चाहते है।
हमारी अग्रणी कार्यप्रणाली के अंतर्गत सामाजिक विश्लेषण और कार्य, लिंग परिवर्तनकारी मूल्य, श्रृंखला दृष्टिकोण, नेतृत्व और बलिष्ठ जीवन कौशल अनेक स्तरों पर क्षमता निर्माण तथा भूमिका निर्माण शामिल है। हमारा कार्य क्षेत्रीय व् राष्ट्रीय, मंच पर सार्वजनिक, निजी और नागरिक समाज के मध्य संपर्क व् संवाद स्थापित करना है।
कश्यप दिव्य ज्योति सेवा सोसाइटी आपके सकारात्मक सुझावों और व्यापक कार्यक्रमों के माध्यम से मुख्य जनसंख्या समूहों के प्रति की गई अपनी दीर्घकालीन प्रतिबद्धताओं के उद्देश्यों को प्राप्त करना चाहती है। स्थाई बदलाव बनाने के लिए, हमारे कार्यक्रम महिलाओ और लड़कियों के सशक्तिकरण को बढ़ाने और गरीबी को समाप्त करने की दिशा में काम करते है। हम इसके लिए प्रतिबद्ध है।